वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का अपूरणीय निजी शोक
पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन से परिवार व उद्योग जगत स्तब्ध
नई दिल्ली।वेदांता समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल के लिए आज का दिन उनके जीवन का सबसे दुखद और काला दिन बन गया, जब उनके प्रिय पुत्र अग्निवेश अग्रवाल (49 वर्ष) का असामयिक निधन हो गया। अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद उनका इलाज न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में चल रहा था। चिकित्सकीय रूप से स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अचानक आए हृदयाघात ने सब कुछ छीन लिया।
पुत्र...