ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व से पहले थाना कोतवाली कोरबा में शांति
समिति की बैठक
दिनांक 07.06.2025 को मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर मस्जिदों में नमाज अदा किया जाना है। जिसके मद्देनजर त्यौहार शांति रूप से मनाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अति० पुलिस अधी० महोदय कोरबा श्री नितीश कुमार ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महादोय कोरबा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी श्री एम.बी. पटेल कोतवाली कोरबा के द्वारा थाना प्रांगण में बकरीद पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति, कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुस्लिम समुदाय के हाजी अख्लाक खान, हाजी शब्बीर खान, हाजी ईस्माईल, रफीक मेमन, सोहेल अहमद तनवीर आलम मौलाना, निषू मिरजा, मोह० सलीम, जहांगीर मौलाना, मेयाज शेखानी, गुलाम शेखानी, ईमरान खान एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे, जो त्यौहार को शांति पूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने की हिदायत दी गई।
बैठक में उपस्थित नागरिकों ने पुलिस की सराहना करते हुये त्यौहार को शाति रूप से मनाने तथा सभी नियमों का पालन करने की आश्वासन दिया गया।