कोरबा – *अनियंत्रित होकर स्कूटी को ठोकर मारते दिवाल से जा टकराई ट्रक*

Must read

कोरबा – *अनियंत्रित होकर स्कूटी को ठोकर मारते दिवाल से जा टकराई ट्रक*

 

 

कोरबा सक्ती मार्ग भैसमा बाजार चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूटी को ठोकर मारते हुए दिवाल में टकरा गया

जिसमें स्कूटी सवार नाबालिक युवक की मौके पर ही मौत हो गई

घटना कल रात 9 बजे की बताई जा रही है 

 

 

जानकारी के मुताबिक बेंदरकोना निवासी परमेश्वर कंवर उम्र 16 वर्ष कल अपने परिजनों के साथ भैसमा के एक कपड़ा दुकान में कपड़ा लेने आया हुआ था वहीं परिजन कपड़ा ले रहे थे मृत नाबालिक युवक बाहर स्कूटी में बैठ मोबाइल चला रहा था

तभी तेज रफ्तार ट्रक अचानक से परमेश्वर को ठोकर मारते हुए दिवाल में टकरा गया ।

आनन फानन में 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें रास्ते में ही परमेश्वर ने दम तोड़ दिया 

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक काफी नशे में था

ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है

More articles

Latest article