कोरबा करतला विकास खण्ड अंतर्गत ढिटोरी स्कूल में

Must read

करतला विकास खण्ड अंतर्गत ढिटोरी स्कूल में

 

 

दिनांक 26/04/2025 को हाई स्कूल प्राचार्य श्री के.एम. यादव, हाई स्कूल बुढ़ियापाली के व्याख्याता श्री एच.एस. ठाकुर, प्राथमिक शाला कालाभाठा के प्रधान पाठक श्री एच.ए. अंसारी आप तीनों का संयुक्त रूप से सेवानिवृत्ति पश्चात् विदाई-सम्मान समारोह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें सेवानिवृत्त आदरणीयों के द्वारा अपने सेवाकाल के बीते खट्टे-मीठे अनुभव साझा किया गया और संकुल के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं को आशीष प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मंच संचालक श्री कौशल चंद्रा जी रहे, संकुल के कुशल नेतृत्वकर्ता सी.ए.सी. श्री जितेंद्र बघेल जी एवं व्याख्याता श्री रेजोन बड़ा तथा संकुल के माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक- श्री गोपाल मरकाम, श्री लेकेश्वर सिंह पैकरा, श्री सुरेन्द्र राठौर इसी तरह संकुल के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक- श्री हेतराम मनहर, श्री शेख हुसैन रिज़वी, श्री सीताराम पैकरा, श्री संतोष पैकरा, श्री गजेंद्र दास महंत, श्री रामेश्वर सिंह कंवर, श्री अनिल भाटपहरे, श्री मनोज प्रधान और संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भावभीनी विदाई दिया गया।

More articles

Latest article