कोरबा जंगल में खेत के बीच मिला नर कंकाल, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस।

Must read

 

जंगल में खेत के बीच मिला नर कंकाल, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस।

 

 

*कोरबा।* साजापानी गांव के जंगल एक खेत से नर कंकाल बरामद होने से सनसनी फैल गई। शव के टुकड़े

 

अलग-अलग स्थानों पर बिखरे मिले, जबकि पास रखे पैरा में खून के निशान भी पाए गए। पुलिस ने मृतक की पहचान बुधवार सिंह उम्र लगभग (40) पिता साहेततर मांझी के रूप में की है, जो चुनाव से चार दिन पहले लापता हो गयाचार दिन से था लापता, अकेले रहता था मृतक*

बुधवार सिंह मजदूरी करता था और नशे का आदी था। उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी और उससे एक बेटा है, जो मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है। दूसरी पत्नी दो महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी, जिससे वह अकेले रह रहा थाचरवाहे ने देखी लाश, देरी से मिली सूचना*

गुरुवार को गांव के ठंडाराम नामक बकरी चरवाहे ने खेत में

नर कंकाल देखा, लेकिन गांव चले जाने के कारण वह

तत्काल सूचना नहीं दे सका। शनिवार को लौटने के बाद उसने मृतक के भतीजे शोभाराम को इसकी जानकारी दी। शोभाराम ने जब मौके पर जाकर देखा, तो उसने तुरंत गांव के कोटवार जगमोहन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।फोरेंसिक टीम और पुलिस जुटी जांच में*

उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। एसपी और सीएसपी कोरबा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की पहचान कपड़ों के आधार पर करवाई गई है

हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस*

घटनास्थल पर मिले सबूतों से मामला संदिग्ध लग रहा है। शव के टुकड़े अलग-अलग जगह पाए जाने और पास में खून के निशान मिलने से पुलिस हत्या की आशंका से इंकार नहीं कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

More articles

Latest article