कोरबा निजि अस्पताल श्वेता हॉस्पिटल की जॉच हेतु जॉंच दल का गठन*

Must read

 

 

निजी अस्पताल श्वेता हॉस्पिटल की जॉच थाई जॉन्च दल का गठन*

 

 

 

 

कोरबा निजी अस्पताल श्वेता हॉस्पिटल कोरबा में दिनांक 01 जून 2025 को सिविल लाइन डिपार्टमेंट अंडर ग्राम गोधी निवासी अंजलि सिंह पति श्री बांडम सिंह के ऑपरेशन से अंतिम मौत के एपिसोड में डॉक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा एपिसोड की जॉच के चार स्टाफ जॉन्च दल का गठन किया गया है। फैक्टपरक जॉन्च ने अपने स्पष्ट अभिमत सहित 07 दिवसीय प्रतिवेदन प्रस्तुति को फैक्टपरक जॉन्च द्वारा दिए गए एपिसोड के संपूर्ण विवरण के अनुसार बताया है। जॉच दल में डॉ. (श्रीमती) सी.के.के.सिंह, जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रीतेश मसीह, विशेषज्ञ एम.ई. डीसीएन, स्व.विसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ.आदित्य सिसौदिया, स्त्री विशेषज्ञ, एसोसियेट प्रोफेसर, स्व.बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. अतिक सिद्धिकी, विशेषज्ञ अधिकारी, नर्सिग होम एक्ट लोकल ऑफिस कोरबा शामिल हैं।

 

More articles

Latest article