कोरबा सबमर्सिबल पम्प एवं मोटरसाइकिल चोरी के विरुद्ध कोरबा पुलिस की कार्यवाही।*

Must read

 

 

सबमर्सिबल पम्प एवं मोटरसाइकिल चोरी के विरुद्ध कोरबा पुलिस की कार्यवाही।

 

 

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र कुमार मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कारवाही की जा रही है।

 

 

कोरबा  को थाना दीपका में प्रार्थी तिलक पटेल निवासी तिवरता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके निवास के बाड़ी से दिनांक 15/06/2025 को सबमर्सिबल पम्प चोरी करके ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध पंजीबद्ध कर मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियों को पकड़ा गया तथा उनके कब्जे से चोरी के दो नग सबमर्शिबल पम्प एवं चोरी का एक पल्सर मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जप्त संपत्ति का विवरण:

1. दो नग सबमर्सिबल पम्प 2. ⁠पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 AW 7908

गिरफ्तार आरोपी:

1. सतीश कुमार पेंड्रो पिता रामकुमार पेंड्रो उम्र 27 वर्ष साकिन तीवारता थाना दीपका 

 

2. ⁠विनय मरकाम पिता इंद्रपाल मरकाम उम्र 23 वर्ष साकिन तीवारता थाना दीपका

More articles

Latest article