कोरबा सराईपाली में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में सम्मिलित में हुए जनपद सदस्य अंजली कौशल श्रीवास

Must read

सराईपाली में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में सम्मिलित में हुए जनपद सदस्य अंजली कौशल श्रीवास

 

 

 

 

हरदीबाजार : सराईपाली में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य अंजली कौशल श्रीवास सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर विधिवत पूजा अर्चना कर किया। जनपद सदस्य अंजली कौशल श्रीवास ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया तथा शाला पाठ्य-पुस्तक का वितरण कर उन्हें शिक्षा के नव यात्रा पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनपद सदस्य अंजली कौशल श्रीवास ने कहा कि गांव का भविष्य स्कूल से ही बनता है, और शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे हम अपने बच्चों को उज्जवल कल दे सकते हैं। इस अवसर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रवण पटेल, संकुल प्रभारी कमलेश कश्यप, पंच कलेश पटेल, चम्पा बाई पटेल, अंजली पटेल, होरी लाल पटेल, दिनेश पटेल, प्रधानपाठक सीताराम ओग्रे, सुरेश पटेल, राकेश राज, ठक्कर लाला, मधुर सिंह ख़ुशरो, निरंजन तंबोली, हरिश जायसवाल, ज्ञानदास मानिकपुरी एवं पालकों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव एवं नेवता भोज कार्यक्रम कराया गया।

More articles

Latest article