कोंडागांव के थाना धनोरा क्षेत्र से निकाल के आ रहा है मामला मसीही मानने के कारण एक बेटी का रेप किया जाता

Must read

 

 

*जिला कोंडागांव के थाना धनोरा क्षेत्र अंतर्गत केवल मसीही मानने के कारण एक बेटी का रेप किया जाता है, तो उसी बेटी कों बचाने वाली माँ की शरीर के 10 हड्डिया टूटने तक जान

 

 

से मारने की प्रयास कर मरने छोड़ दिया जाता है,इतना क्रूडता भविष्य मे किसी भी वर्ग हिट हेतू सही नहीं, छत्तीसगढ़ राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, पीड़ित परिवार कों प्रशासन दें आरोपियों से वसूली कर मुवावजा, नहीं तो होगा आंदोलन घेराव कलेक्टर का

– नरेन्द्र भवानी /छ.ग.यु.मंच कांग्रेसी नेता*

 

*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया है की,थाना धनोरा क्षेत्र के अंतर्गत उक्त गांव मे मसीही मानने के कारण विवाद इतना बढ़ गया की आरोपियों ने एक बेटी का जबरन रेप किया गया और उसी बेटी कों बचाने के मकसद से उसकी माँ ने आरोपियों कों रोका तो आरोपियों द्वारा रापा और टंगिया के साथ हमला किया गया,महिला वहीं घटना स्थल मे अधमरा पड़ी रही, जिससे महिला के शरीर का 10 हड्डी टुटा, शरीर के अंदर नसे तक कट गए लगभग 20-25 दिन तक स्थानीय अस्पताल से लेकर रायपुर अस्पतालो तक रिफर कर कर के इलाज हुवा,कई सर्जरी किया गया,जिसके बाद आज वह माँ ना चलने के हालात मे है ना उठने बैठने के हाल मे है, इलाज जारी है, इसका पूरा खर्च भी परिवार वाहन कर रहा है, तो वहीं वह बेटी जिसके साथ रेप हुवा वह भी हादसे के बाद से सदमे से बहार नहीं आ पाई है, कल दिनांक 6 अगस्त कों पीड़ितों से मील जिला कोंडागांव कलेक्टर कों ज्ञापन सौंप परिवार के लिए मुवावजा और इनके हक की जमीन से बेदखली किया गया है इनके हक का जमीन इनके नाम करवाने की करूँगा मांग, न्याय हक नहीं मिलने पर करूँगा कलेक्टर दफ़्तर का घेराव*

 

*भवानी ने कहा है की दिनांक 15 जुलाई दिन मंगलवार की यह घटना है सुबह से ही पीड़िताओं कों उनके ही देवर व उनके बच्चों द्वारा मसीही मानने के कारण जमीन खेत मे बुआई नहीं करने देने का मसला पर विवाद चल रहा था या यूं कहे की पीड़ितों के हक की भूमि कों छीनने हड़पने का यह कृत्य रहा की बस क्यूंकि यह मसीही मानती है इसी लिए इनको इनका जमीन नहीं देंगे,और विवाद दौरान दोनों ही ओर बहस शुरू था, झगड़ा इतना बढ़ गया की आरोपीयों द्वारा मार पिट करना शुरू कर दिया गया, उस वक्त खेत पर वह माँ अपने दो जवान बेटियों के साथ काम कर रही थी, झगड़ा के दौरान मारा पीटा गया व घर के बाडी के पास घर के तरफ बड़ी बेटी कों आरोपियों द्वारा धक्का मारते हुवे अपने घर की ओर लें जाया गया, यह घटना देख माँ ने बेटी कों बचाने का प्रयास किया किन्तु आरोपियों द्वारा माँ के ऊपर रापा और टंगिया के साथ जान लेवा हमला कर दिया गया,यह घटना उसकी छोटी बेटी आँखों से देख रही थी उसका कहना है जैसे मुर्गा का गर्दन काटने पर मुर्गा फड़फड़ाता है ठीक उसी प्रकार माँ फडफड़ा रही थी जिसके बाद वह लड़की पूरी तरह डर गई और चिल्लाते कहते हुवे भागी की माँ मर गई चाचा भैया लोगो ने माँ कों मार दिया कहते हुवे भागने लगी इस बिच दूसरे बेटी कों आरोपियों ने अंदर लें जाकर हाथों कों जकड़ा पैरो कों पकड़ा ऐसा पीड़िता का कहना है और उसका कपड़ा फाड़े और रेप किये कुछ देर बाद वह लड़की बचते बचाते बहार निकली और वह लड़की भी अपनी बहन की ओर भागने लगी और भागते हुवे पुरे 5 किलो मीटर तक भागे और सीधे थाना धनोरा पहुँच आप बीती पुलिस कों बताए तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंचे इधर माँ कों जिसे मारा गया था मरी हुई समझ सभी आरोपि चले गए पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल माता जी कों उपचार हेतू स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, हालात गंभीर होने के कारण बड़े अस्पताल मे रिफर करने की बात कोंडागांव अस्पताल मे भर्ती कराया गया,हालात बेहद गंभीर की बातें कोंडागांव अस्पताल मे किया गया जिसके बाद रायपुर रिफर किया गया,कई दिनों के इलाज के बाद माता कों बचाया जा सका जबकि शरीर के 10 हड्डिया टूटी है,कई नसे कटे हुवे थे,वर्तमान मे माँ बिस्तर मे है उठना बैठना कुछ हालात ठीक नहीं है इलाज जारी है केवल जीवित है पर स्थिति मृत जैसे हाल मे है*

 

*भवानी ने आगे कहा है की यह माहौल का जिम्मेदार हर वो जिम्मेदार नेता है जिन्होंने धर्म के नाम पर पुरे छत्तीसगढ़ मे हिंसा कों संरक्षण दिया है और आज के स्थिति मे यह यह माहौल निर्मित हो चुकी है की ऐसे कृत्यो कों अंजाम देने वालों पर कोई कानून नियम पुलिस का भय नहीं, यह लोगो कों जहां जहां मसीही मानने वाले दिखेंगे यह लोग केवल उनसे नफरत करेंगे जबकि भारत देश समानता का देश है लेकिन छत्तीसगढ़ इसके बिलकुल विपरीत, ऐसा ही माहौल बना रहा तो यह स्थिति किसी भी वर्ग समाज के हित के लिए सही नहीं रहेगा हालाकी मामले मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है पर कानून व्यवस्था पर प्रश्न भी खड़ा होता है यह इलाका मे मसीही मानने वालों जुल्म बढ़ता ही जा रहा है कानून संविधान सब एक तरफ घटना कों अंजाम देने वाले एक तरफ*

More articles

Latest article