कोरबा भारत रत्न बाबा साहब डां भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाया गया
सेपवास संस्था वदरा ग्राम बर पंचायतपाली वि खं करतला जिला कोरबा में हर्षोलास के साथ भारत रत्न बाबा साहब दान भीमराव कम्म जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वृंदावन यादव उपसरपंच ग्राम पंचायत बरपाली, मुख्य वक्ता डा. प्रियलाल आदिले जी आश्रम जे बी डी कॉलेज कटघोरा, विशिष्ट अतिथि श्री सुमरन सिंह बिंझवार जी सेवानिवृत्त शिक्षक, श्री अमृत लाल कंवर जी सहायक सहायक, श्री अश्वनी कुमार तंवर सरपंच ग्राम पंचायत सरगबुंदिया, डा. श्यामलाल कंवर जी महाराज, श्री लाल सिंह कंवर प्रधान पाठक शा प्रा शाला बरपाली, डा. मनोज महंत अवकाश सहायक सहायक अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारवानी, श्रीमती शकुंतला बंजारे सहायक शिक्षक कुमार, यू के टायरे जी शिक्षक, श्री वीरेंद्र चंदन जी सीए छतराम कुर्रे समन्वयक करतला सिपाहीवास, टी आर मिरी विभाग, अमर सिंह मधुकर, शिक्षक विभाग, ग्रामीण जन, शिक्षक सहयोगी, सचिव रह रहे हैं। सभी उत्कृष्ट समाजसेवियों, संस्था का सम्मान स्मृति चिह्न, पेन, सम्मान पत्र संस्था द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सारथी लीडर सिपाहीवास संस्था एवं मनोज कुमार प्रधान सचिव (शिक्षा खेल एवं संस्कृति) सिपाहीवास संस्था ने किया