कोरबा उमेंदीभांठा से छुईहापारा सड़क निर्माण के लिए कोरबा कलेक्टर व एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक को भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति के सदस्य कृष्णानंद राठौर ने पत्र लिखकर कराया अवगत

Must read

उमेंदीभांठा से छुईहापारा सड़क निर्माण के लिए कोरबा कलेक्टर व एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक को भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति के सदस्य कृष्णानंद राठौर ने पत्र लिखकर कराया अवगत

 

 

कोरबा – उमेदीभांठा से छुईहापारा की सड़क काफी जर्जर हो गई है। जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। अब गर्मी की सीजन में गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। सड़क की निर्माण के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्य समिति के सदस्य कृष्णानंद राठौर ने कोरबा कलेक्टर व एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कराया अवगत। जिसमें राधाकृष्णन मंदिर उमेंदीभांठा से छुईहापारा तक की सड़क बहुत ही जर्जर हो चुका है। जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सड़क पर गड्ढे से रास्ता का अंदाजा नहीं होने पर आएं दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति के सदस्य कृष्णानंद राठौर ने सड़क निर्माण के लिए प्रशासन से जल्द मांग किया गया है।

More articles

Latest article