कोरबा | एसएस प्लाजा आगजनी पर सांसद का निरीक्षण

Must read

कोरबा | एसएस प्लाजा आगजनी पर सांसद का निरीक्षण

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कोरबा शहर के एसएस प्लाजा व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में सोमवार सुबह हुई भीषण आगजनी की घटना को कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने दुखद बताया।

आग लगने की सूचना मिलते ही सांसद मौके पर पहुंचीं और हालात का निरीक्षण किया।

 

स्थानीय प्रशासन, दमकल कर्मियों और नागरिकों के सहयोग से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन इस घटना में बालाजी स्टील और पद्मिनी ज्वेलर्स सहित कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।

सांसद ने प्रभावित दुकानदारों और व्यावसायिक परिसर के कारोबारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं।

 

निरीक्षण के दौरान सांसद ने आसपास की बिजली व्यवस्था में खामियां देखीं और इसे आगजनी का एक संभावित कारण बताया।

उन्होंने सीएसईबी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत संसाधनों की गंभीरता से जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 

सांसद ने फायर ब्रिगेड की देरी और तकनीकी खामियों पर भी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि अग्निशमन वाहनों को दूर-दराज यार्ड में रखने के बजाय शहर के मध्य स्थायी रूप से तैनात किया जाए, ताकि आपात स्थिति में समय पर राहत मिल सके।

 

इस मौके पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, किरण चौरसिया और अभिषेक वाजपेयी भी उपस्थित रहे।

More articles

Latest article