कोरबा करतला ग्राम पंचायत सरगबंदिया में कैरियर मार्गदर्शन व सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

Must read

ग्राम पंचायत सरगबंदिया में कैरियर मार्गदर्शन व सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

 

:अत्यंत हर्ष की बात है ग्राम पंचायत सरगबंदिया में दिनांक 13/04/2025 को कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ प्यारेलाल आदिले जी (प्राचार्य कटघोरा कॉलेज), कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अश्वनी कुमार तंवर जी (सरपंच ग्राम पंचायत सरगबंदिया), कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज प्रधान (प्रधान पाठक खरवानी) ने किया

अति विशिष्ट अतिथि

डॉ विकास ठाकुर (मैनेजर अडानी पावर लिमिटेड), पवन कुमार महतो (csr ऑफिसर अडानी पावर लिमिटेड), दिलीप राय (गायक एवं अभिनेता), अजय सारथी (फिल्म निर्माता), वैभव टंडन (प्रोफेसर), श्रीमती रीना सिदार (जनपद सदस्य) ,पावर सिंह सिदार (उप सरपंच), फिरत सारथी (डायरेक्टर सेपवस संस्था कोरबा), धनंजय जांगड़े (संपादक भीम गंगा न्यूज कोरबा), भुनेश्वर प्रसाद कुर्रे (उप संपादक भीम गंगा न्यूज), बहाऔद्दीन अहमद, प्रिया मल्होत्रा, कृष्ण कुमार जायसवाल, मनोज कुमार गुप्ता (समाज सेवी) व ग्राम पंचायत सरगबंदिया के सभी पंचगण के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

More articles

Latest article