कोरबा. करतला .शासकीय प्राथमिक शाला-कुरुडीह व प्रेरणा पब्लिक स्कूल-कुरुडीह के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 1 फरवरी 2025 को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

Must read

शासकीय प्राथमिक शाला-कुरुडीह व प्रेरणा पब्लिक स्कूल-कुरुडीह के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 1 फरवरी 2025 को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया..

जिसमें मुख्य अतिथि श्री हेम कुमार कुर्रे जी (प्राचार्य-स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी सोहागपुर), विशिष्ट अतिथि श्री फिरत सारथी जी(डायरेक्टर-सेपवस संस्था), श्री सत्यनारायण कँवर जी(सचिव-सोहागपुर), श्री रामनारायण प्रधान(व्याख्याता), श्री बाल्मीकि प्रसाद देवांगन जी(प्रधान पाठक), श्री भगतराम दिनकर जी(प्रधान पाठक), आकाश द्विवेदी (प्रधान पाठक), संजय चौहान (cac), बबलू कुर्रे(ब्लॉक समन्वयक), अरुण सारथी(जिला समन्वयक), जयंत कँवर, भारत लाल चौहान, रथराम कश्यप, खम्हन सिंह कँवर, तिरिथराम मिरी, श्रीमती उर्मिला कँवर, प्रमिला कँवर, विनीता प्रधान, रेखा ताम्रकार, रजनी यादव, संगीता लहरे, ममता चौहान, माधुरी चौहान, राजेश्वरी कँवर सकुन्तला बंजारे आदि शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा…

कार्यक्रम की संचालन श्री मनोज प्रधान (प्रधान पाठक-खरवानी) ने किया…

More articles

Latest article