कोरबा घनाकछार स्कूल में प्रवेश उत्सव…बच्चों को आरके ग्रुप ने बांटी गई कॉपी, पेन व किताब

Must read

घनाकछार स्कूल में प्रवेश उत्सव…बच्चों को आरके ग्रुप ने बांटी गई कॉपी, पेन व किताब

 

 

 

 

कोरबा: ग्राम घनाकछार की प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान ने बच्चों को कापी, पेन और किताब, पानी बोतल बांटे। बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्सव की खुशी साझा की गई। इस दौरान युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान को स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया। खान जी ने प्राथमिक शाला के विकास के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया।आगे उन्होंने पालकों से अपील किए वे अपने बच्चों को स्कूल में जरूर दाखिला दिलाएं। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए हर पालक की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजे। उन्होंने बताया सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हर स्कूल में शिक्षकों की पूरी व्यवस्था की गई है। बच्चों को निशुल्क पुस्तकें, यूनिफार्म, बालिकाओं को साइकिल दी जा रही हैं। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में युवा कटघोरा विधानसभा महासचिव शत्रुहन पटेल, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष नीरज बंजारे, सदबीर निर्मलकर, शानिदेव, दिनेश आदिले, पुरातन दास, छतकुमार श्रीवास व शाला शिक्षिका सरोज भगत, हेमलता कंवर आदि उपस्थित थे।

More articles

Latest article