छात्र नेता आयुष शर्मा बने एबीवीपी के विभाग संयोजक…कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा,सक्ती, सारंगढ़ की जिम्मेदारी मिली है
कोरबा: अंबिकापुर में आयोजित अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत के तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में दीपका निवासी आयुष कुमार शर्मा को रायगढ़ विभाग संयोजक ( कोरबा,रायगढ़ , जांजगीर चांपा, शक्ति ,सारंगढ़ ) एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का दायित्व दिया गया है। उनके जिला संयोजक के कार्यकाल में पूरे कोरबा जिला में 6000 से भी अधिक सदस्यता हुई एवं मिशन साहसी जैसे बहुत से कार्यक्रम के पूरे वर्ष भर में आयोजित किए गए थे। दीपका से वह पहले कार्यकर्ता हैं जिन्हें विभाग संयोजक की ज़िम्मेदारी मिली है । उन्होंने कहा वह छात्र हित एवं राष्ट्र हित के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे ।