कोरबा पुलिस को चोरी के तीन मामलों में मिली बड़ी सफलता – चार गिरफ़्तारी*
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में और अतिरिक्त अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर, वेबसाइट एवं साइबर सेल प्रभारी श्री रेड कुमार मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा एक्का के निर्देशन में, थाना सिविल लाइन क्षेत्र में तीन गंभीर चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
सायबर सेल कोरबा एवं थाना सिविल लाइन-रामपुर की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
घटना क्रम श्रृंखला:
1. अपराध क्रम 139/2025
2. अपराध क्रम 163/2025
3. अपराध क्रम 179/2025
धारा: 331(4), 305(ए), 111, 317(4) भारतीय न्याय संहिता
गिरफ़्तार नियुक्ति:
1. नितेश साहूकार पिता साहूकारा, उम्र 21 वर्ष, निवासी-सारी सुपरमार्केट मुचापार, चौकी मानिकपुर, जिला कोरबा
2. ललित भोई पिता रोहित भोई, उम्र 18 वर्ष, निवासी- बुधवार, रसायन कुमार पंप के सामने, फैक्ट्री मानिकपुर, कोरबा
3. निखिल सोनी पिता बजरंग सोनी, उम्र 29 वर्ष, निवासी-अग्रसेन चौक, कोरबा
4. अनिल काले पिता अप्पासो काले, उम्र 42 वर्ष, निवासी-सेकंड, रामसागरपारा, कोरबा
बरामदगी:
चारों के व्यवसाय से चुराए गए सोने-अलारिअम के आभूषण, रिपेक्ट राशि और अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त कर लिए गए।
कोरबा पुलिस द्वारा इन मामलों में समयबद्ध एवं समन्वित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर डेस्टिनेशन में भेजा गया है।