कोरबा पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में निःशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम

Must read

पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में निःशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम

 

 

 

संकुल नुनेरा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में
बच्चों को इंतजार का फल मीठा होता है
जो आज गणवेश पाकर प्रसन्नता का भाव स्पष्ट रूप से बच्चों में चेहरे में झलक रहा था
छत्तीसगढ़ शासन कि यह योजना बच्चों एवं पालकों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जन जागरण मे अभिनव पहल से नींव को मजबूती प्रदान कर रही है
सरकारी स्कूल केवल नाम के हे, असल म ये हा हमर गांव के हे,
जनप्रतिनिधियों एवं पालकों ने मिलकर संकल्पित हुए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे अपने कर्तव्यों का पूरी

ईमानदारी से पालन करने के लिए तैयार हैं
निशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले के प्रधान पाठक श्री एस के गुप्ता, शिक्षक श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री विजय कुमार सिंह तंवर, भृत्य श्री विजय देवांगन, जनप्रतिनिधिगण, पालक समूह, एमडीएम समूह की गरिमामयी

उपस्थिति में संपन्न हुआ

More articles

Latest article