बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए हरदी बाजार से पहला जत्था
हरदी बाजार:- सावन उदय ही अब बाबा भोलेनाथ के भक्तों में बाबा वैद्यनाथ धाम में सुल्तान गंज से 120 किमी पैदल यात्रा गंगा जल चढ़ाने और अपने मन, बाबा जी के प्रति अपनी सच्ची आस्था के अनुयायी लेकर आए हैं। बोल बम के नारे के साथ बोल बम कांवरिया संघ हरदी बाजार के द्वारा बजरंग चौक सरायसिंगार संकटमोचन हनुमान मंदिर में मत्था टेक कर रवाने गए जो 16 जुलाई को बाबा की नगरी पहुंच कर गंगा जल समर्पित करेंगे। इस जत्थे में कोरियोग्राफर के रूप में जाना जाता है।