कोरबा रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने स्टाफ डैम का किया भूमि पूजन 

Must read

रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने स्टाफ डैम का किया भूमि पूजन

 

 

रामपुर विधायक फूल सिंह रठिया द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं इसी क्रम में ग्राम पंचायत डोगाआमा के आश्रित ग्राम श्रीमार/तिलाईडबरा में ग्रामीणों की आवागमन सुविधा के लिए स्टाफ डेम का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया किया गया। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीणों के आवागमन सुविधा में सुधार करना है

इन कार्यों से पता चलता है कि रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया अपने क्षेत्र के विकास एवं लोगों की भलाई के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं

 

इस अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिसमें सरपंच श्रीमती गूलापी रामसाय राठिया जी, विधायक प्रतिनिधि अहमद हुसैन, छोटे खान, श्री अस्थिर दास, श्री बाबू सिंह, श्री पूरन दास, श्री रामायण सिंह, उपसरपंच श्री गंगा राम मंझवार, श्री टिकैत राम और श्री जय लाल जी शामिल थे। यह आयोजन ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

More articles

Latest article