शोक समाचार :पत्रकार कमल रोहरा नहीं रहे,आज अंत्येष्टि
कोरबा जिले के रानी रोड पुरानी बस्ती में निवासरत कमल उर्फ कमली रोहरा का लंबी बीमारी के चलते आज शनिवार तड़के साढ़े 5 बजे आकस्मिक निधन हो गया। पत्रकार कमल वेब पोर्टल न्यूज़ ‘मीडिया सेशन’ का संचालन करते थे। इसके अलावा दैनिक अखबार लोकसदन के ब्यूरोचीफ भी थे। वे दैनिक लोकसदन के संपादक एवं पत्रकार स्वर्गीय सुरेश चंद्र रोहरा के अनुज थे। जानकारी के अनुसार वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शांत, सौम्य, सरल, सहज, मृदभासी कमली रोहरा के निधन से परिजन, मित्रगण , पत्रकार साथियों सहित अंचल में शोक की लहर दौड़ गयी हैं। कमल उर्फ़ कमली रोहरा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान रानी रोड से मोती सागर पारा मुक्तिधाम के लिए दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी, जहां उनका उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।