श्री श्याम मित्र मंडल के महासभा में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने पर निष्पक्ष पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया
श्री श्याम मित्र मंडल (पंजी.), कोरबा द्वारा 22 जून को संस्था की महासभा का आयोजन श्री श्याम मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। संस्था की परंपरा के सभा का शुभारंभ श्याम बाबा के भजन और प्रसाद के भोग के साथ हुआ, जिसके बाद आमसभा की स्वीकृति की स्वीकृति हुई।
रेजिडेंट्स, फर्म्स एवं संस्थाएं, रायपुर के 2 जून को दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, श्री श्याम मित्र मंडल के चुनाव के लिए नए उद्यमों के निर्माण की प्रक्रिया पर चर्चा शुरू की गई है।
जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी नूतन सिंह ठाकुर शामिल हैं
(सभापति – नगर पालिका निगम कोरबा एवं सचिव – जिला सचिवालय संघ, कोरबा)
उप चुनाव अधिकारी अनिल अग्रवाल
(प्रदेश अध्यक्ष – प्रेस पत्रकार संघ एवं प्रधान संपादक – नॉमिनेट छत्तीसगढ़)
संयुक्त चुनाव अधिकारी सचिव भारती अरोरा (पूर्व अध्यक्ष – टैक्स बार एसोसिएशन, कोरबा
सीए आशीष अग्रवाल (अध्यक्ष – सीए एसोसिएशन कोरबा)
समिति के सहायक मंडल के सदस्यों ने बताया कि पूरे चुनाव अधिकारी श्री श्याम मित्र के सदस्य नहीं हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया पूर्णत: मंडल, मंडल और निष्कलंक के रूप में संचालित होगी।
संस्था के सक्रिय प्रशिक्षक – भीखम केडिया, विनोद अग्रवाल, नरेश मोदी और संतोष ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे संस्था की गरिमा, एकता और लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए आगामी चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं।
चुनाव की पूरी प्रक्रिया और मतदान की तारीख का विवरण चुनाव अधिकारीगण द्वारा शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। यह निर्णय संस्था की एकता, मंदिर की मर्यादा एवं लोकतांत्रिक धार्मिक आस्था का एक ऐतिहासिक एवं ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।