संविधान बचाओ रैली की तैयारी महामहिम बैठक, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
जनप्रतिनिधियों की अपील: संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ
करतला ग्राम पंचायत करतला के पंचायत भवन में रविवार को संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री श्री राजीव गांधी जी की शहादत विरोध दिवस के रूप में हुई।
आगामी 24 मई 2025 को होने वाली बैठक में संविधान बचाओ रैली की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी प्रतिभागियों ने कलाकारों को कार्यक्रम बनाने के लिए पूर्ण दान के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
इस पद पर प्रमुख रूप से विधायक पद पर विधायक श्री फूलसिंह राठिया, जिला अध्यक्ष मोहन चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश राठिया, करतला कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण राठिया, बारपाली कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र चंदन, कीर्तन बिज्जवार, संसदीय अध्यक्ष मनबोधी दास महंत (पूर्व जिला अध्यक्ष), कंठ नारायण राठिया, बाई देवी राजवाड़े (जनपद सदस्य), त्रिवेणी राठिया (पूर्व जिला सदस्य), नेता प्रतिपक्ष ओगरे, सोमनाथ देवांगन, आशिष गोस्वामी, मुख्य सचिव पद राय, ब्लॉक अध्यक्ष जयकिशन पटेल, करतला सरपंच मण्डल राठिया, सरपंच दीनानाथ राठिया (घिनारा), अश्विनी तंवर (सरगबुदिया), डोरेलाल कंकांत राठिया (लीमधीड), गोपी राठिया (चाचिया), पूर्व जिला सदस्य द्वारिका कश्यप, जिप सदस्य विश्राम राठिया, विधायक प्रतिनिधि अहमद हुसैन, ननकी दाऊ, तुलसी राठिया, राजबुदिया, मथुरेस राठिया, रामेश दास पार्टी कांग्रेस के समेकित समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी ने संयुक्त रूप से प्रयास करने का संकल्प लिया।