कोरबा 10 जुलाई 2025 को होगा श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा का ऐतिहासिक चुनाव, बाबा श्याम की सेवा में समर्पित प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल (C.A.) मैदान में 

Must read

10 जुलाई 2025 को श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा का ऐतिहासिक चुनाव, बाबा श्याम की सेवा में समर्पित साध्य गोपाल अग्रवाल (सीए) मैदान में होंगे

 

 

 

कोरबा श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा (राजस्थान) में आगामी 10 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर मठ में उत्साह चरम पर है। इस बीच, श्याम भजन गायक और गीतकार गोपाल कुमार अग्रवाल (सीए) ने अपने दिग्गजों को अपनी सेवाएं, संस्थाएं और संगठनों के स्थानों को अपने प्रमुख पदों पर प्रस्तुत करने की सलाह दी है।

गोपाल अग्रवाल, जो पिछले 13-14 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से श्याम की सेवा में हैं, ने कहा, “मेरी हर सांस के चरण में समर्पित है। मैंने कभी पद की लालसा नहीं की, लेकिन अब कहा है कि सेवा को बाबा की सेवा में शामिल किया जाए और उसके स्वरूप में आगे ले जाया जाए।”

चुनाव विवरण: मतदान तिथि – 10 जुलाई 2025, गुरुवार समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान – श्री श्याम मंदिर, मिशन रोड, कोरबा

पशु गोपाल अग्रवाल की प्रमुख घोषणाएँ और कार्य:

मंदिर की सलाह का दस्तावेज़-जोखा

प्रबंधन प्रणाली में व्यवसाय और अनुदेश

व्यवसाय एवं सेवाओं की भर्ती द्वारा पुष्टि

संयम और गरिमा पर अंतिम कीर्तन खर्च

भवन एवं व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है

नियमित स्वास्थ्य शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

सभी सहयोगियों से संवाद के साथ सामग्रियां बनाना

गोपाल जी का संकल्प है “मैं वचन देता हूं कि पूर्ण स्वामी, सत्यनिष्ठा और बाबा श्याम पर अडिग श्रद्धा के साथ मंडल की सेवा करूंगा। आपका विश्वास ही मेरी शक्ति है।”

More articles

Latest article