जांजगीर चांपा में अनुसूचित जाति के लोगो के लिए लोन मेला-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Must read

 जांजगीर चांपा में अनुसूचित जाति के लोगो के लिए लोन मेला-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

 

 

गया। यह कार्यक्रम नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSFDC), सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार,एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (CRGB) तथा उद्यलयम फाउंडेशन, बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किया गया । NSFDC की ओर से श्री प्रमोद कुमार झा, प्रबंधक, CRGB की ओर से श्री मोहित चावला, वरिष्ठ प्रबंधक, कोरबा तथा उद्यलयम फाउंडेशन की ओर से श्री उदित नारायण साहू, फाउंडर और श्री दीपक कुमार, को-फाउंडर उपस्थित थे ।

इस लोन मेला में लगभग 500 अनुसूचित जाति के व्यक्ति उपस्थित थे । श्री प्रमोद कुमार झा, प्रबंधक ने NSFDC की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और यहाँ उपस्थित लोगो का होंसला बढाया । श्री मोहित चावला, वरिष्ठ प्रबंधक, CRGB ने लोगो को ऋण लेने के बारे में पूरी जानकारी दी । लोन मेला के बाद लोगो में अलग उत्साह देखने को मिला तथा भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए उत्साहित दिखे । जिला जांजगीर-चांपा में इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार हुआ इसके लिए लोगो ने सरकार का धन्यवाद दिया । लोन मेला में लगभग 500 से अधिक लोगो नें लोन लेने हेतु पंजीकरण किया |

More articles

Latest article