शा.प्राथमिक शाला ढ़िटोरी, संकुल ढ़िटोरी, वि. ख. करतला, जिला कोरबा के होनहार छात्रा यामिनी कंवर पढ़ाई पूरी खबर

Must read

शा.प्राथमिक शाला ढ़िटोरी, संकुल ढ़िटोरी, वि. ख. करतला, जिला कोरबा के होनहार छात्रा यामिनी कंवर , पिता श्री संपत कंवर, माता श्रीमती निशा कंवर का चयन एकलव्य विद्यालय में हुआ है, ग्राम ढ़िटोरी के गर्व की क्षण है , यामिनी शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है 

सेपवस संस्था के डायरेक्टर श्री फ़िरत सारथी जी, सेपवस संस्था के सचिव प्रवक्ता श्री मनोज प्रधान जी , प्रधान पाठक श्री हेतराम मनहर जी, शिक्षक श्री कमल सिंह कंवर जी, श्रीमती शकुंतला बंजारे जी, श्री तीरिथ राम मिरी जी, राजेश देवांगन जी, महेंद्र प्रताप कंवर जी , श्रीमती निशा कंवर जी आदि शिक्षकों ने बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना की..

More articles

Latest article