कोरबा तेज़ आंधी में टूटा बिजली खंभा, फिर भी चालू है करंट! बड़ी दुर्घटना की आशंका 

Must read

तेज़ आंधी में टूटा बिजली खंभा, फिर भी चालू है करंट! बड़ी दुर्घटना की आशंका

 

 

 

कोरबा/करतला। छत्तीसगढ़ के कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलडीहा में बीते दिन आई तेज़ आंधी-तूफान के कारण गुड़ी चौक में लगा एक बिजली का खंभा दो हिस्सों में टूट गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि खंभा अभी भी टिका हुआ है और उसमें विद्युत प्रवाह लगातार बना हुआ है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, आंधी के दौरान खंभा तेज हवा के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन इसके बावजूद विभाग की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस खंभे में अब भी करंट प्रवाहित हो रहा है। यदि समय रहते इसे नहीं बदला गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बरपाली फीडर के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्रहैं।

और अब इस खंभे की स्थिति ने लोगों में दहशत फैला दी है।

 

स्थानीय निवासियों की मांग:

 

ग्रामवासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीम भेजकर टूटे हुए खंभे को बदला जाए और विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित ढंग से संचालित किया जाए। लोगों का कहना है कि जब तक विभाग कार्रवाई नहीं करता, तब तक वहां चेतावनी भबोर्ड या बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए।

उम्मीद की जानी चाहिए कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएगा।

More articles

Latest article