कोरबा श्याम मित्र मंडल के चुनाव कार्यक्रम कि अधिसुचना जारी हुई 

Must read

श्री श्याम मित्र मंडल के चुनाव कार्यक्रम कि अधिसुचना जारी हुई

 

 

 

 

कोरबा । श्री श्याम मित्र मंडल (पंजी) कोरबा के मुख्य चुनाव अधिकारी नूतन सिंह ठाकुर के द्वारा आज चुनाव अधिसुचना जारी कि गई इस संबंध में उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि अध्यक्ष 1 पद उपाध्यक्ष 1 पद सचिव 1 पद कोषाध्यक्ष 1 पद संयुक्त सचिव 1 पद सदस्य 2 पद का निर्वाचन किया जाना है प्रारंभिक मतदाता सुची का प्रकाशन श्री श्याम मंदिर परिसर में आज किया गया है चुनाव कार्यक्रम दिनांक 27 जून 2025 शुक्रवार – प्रातः 11ः00 बजे मतदाता सुची का प्रारंभिक प्रकाशन । दिनांक 29 जून 2025 रविवार – शाम 5ः00 बजे तक मतदाता सुची पर दावे व आपत्तियां । दिनांक 30 जून 2025 सोमवार -प्रातः 11ः00 बजे मतदाता सुची का अंतिम प्रकाशन । दिनांक 04 जुलाई 2025 शुक्रवार – प्रातः 10ः00 बजे 12ः00 बजे तक नामांकन, अपराहन 02ः00 बजे प्रत्याशियों की सुची का प्रकाशन शाम 4ः00 बजे तक नामांकन वापसी शाम 05ः00 बजे तक प्रत्याशियों सुची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जुलाई 2025 रविवार – चुनाव होने पर प्रातः 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक मतदान अपराहन 04ः00 बजे से मतगणना पश्चात परिणाम की घोषणा कि जायेगी ।

More articles

Latest article