नुनेरा में तेंदूपत्ता संग्रहकों को “चरण पादुका योजना” के तहत पादुका वितरण* दिया गया
नुनेरा (पाली), छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज ग्राम नुनेरा में तेंदूपत्ता संग्रहक परिवार को चरण पादुका योजना के तहत पुनः आरंभ किया गया। यह आयोजन न केवल जनजातीय समुदाय के सदस्यों को राजनीति में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि यह उनके कठोर परिश्रम को सम्मान देने का भी प्रतीक बना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि श्री सरदेसी राम देवांगन उपस्थित रहे। उनके साथ लघु वनोपज समिति के अध्यक्ष श्री शंकर राम, वार्ड पंच श्री सुकालू राम पटेल, श्री नारायण सिंह राजपूत, ग्राम प्रबंधक श्री शिवनारायण, एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं तेंदूपत्ता संग्रहक एवं पुरुष उपस्थित थे।
यह चरण पादुका योजना राज्य सरकार की दिशा में शामिल है। इस योजना से तेंदूपत्ता संग्रहण में टूल्स को न केवल सुरक्षा मिलेगी, बल्कि यह उनकी गरिमा को भी बढ़ाएगा।
इस पर सभी अवसरों पर पादुका संग्रहकर्ता का कार्य किया गया, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल थीं, जो वर्षों से जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहकर्ता का कार्य कर रही हैं।