कोरबा जेल से कैदियों के फरार होने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Must read

कोरबा जेल से कैदियों के फरार होने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

 

 

कोरबा जेल से कैदियों के फरार होने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि सुरक्षा कर्मियों की कमी, जेल की पुरानी संरचना, या फिर सुरक्षा प्रोटोकॉल में खामियां। इस घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

 

 

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि को जिला जेल मे निरूद्ध विचाराधीन बंदी (1) राजा कंवर पिता टीकाराम कंवर उम्र 22 वर्ष साकिन भुलसीडीह, चौकी रजगामार, थाना बालको नगर, जिला कोरबा छ०ग०, (2) दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष, साकिन पोडीबहार नीचे मोहल्ला (3) सरना सिंकू पिता शंकर सिंकू उम्र 26 वर्ष, साकिन लालघाट मुण्डा मोहल्ला बालको, थाना बालको नगर (4) चन्द्रशेखर राठिया पिता सुरज प्रसाद राठिया उम्र 20 वर्ष, साकिन कमतरा, थाना घड़घोरा, जिला रायगढ़ जो जिला जेल कोरबा मे परिरूद्ध है अभियुक्तगण दिनांक 02.08.2025 के समय लगभग 03 से 04 बजे के मध्य जिला जेल के अंदर गौशाला के दीवाल को फांद कर जेल से फरार हो गये है। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रामपुर मे अपराध क० 466/2025 धारा 262 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी की पतासाजी की जा रही है। आरोपीगणों की सूचना मिलने पर कंटोल रूम कोरबा के मोबाईल नंबर 9479193399 एवं सिविल लाईन रामपुर प्रभारी 9479280226 व 7693913611 पर सूचित करने का कष्ट करें।

More articles

Latest article