आदिम जाति सेवा सहकारी समित चैतमा पं. क्रं. 3050 में धान खरीदी केंद्र चैतमा गोपालपुर) में धान खरीदी प्रारंभ को
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी का रिपोर्ट
(गोपालपुर) में धान खरीदी प्रारंभ को आदिम जाति सेवा सहकारी समित चैतमा में धान खरीदी केंद्र चैतमा का शुभारंभ गोपालपुर झींगा पालन बांध के पास पुजा अर्चना कर किया गया चूंकि यह खरीदी चैतमा में होता था परंतु जगह कमी होने के कारण के खरीदी केंद्र को गोपालपुर बांध मैदान में किया जाना है जिसकी तैयारी पूर्ण हो गया है आज शुभारंभ में मदनपुर के किसान छवि कश्यप द्वारा 12क्विंटल धान विक्रय किया गया जिनका सम्मान प्रथम विक्रेता कृषक के रुप में किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष टम्पाल सिंह तंवर जी कांजीपानी के पूर्व सरपंच जीवन पाल जी अमर नाथ कैवर्त्य जी ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच राम सिंह जी कंवर, ग्राम पंचायत चैतमा के सरपंच राजलाल जी,अध्यक्ष किसान कांग्रेस पाली तानाखार डी के आदिले जी ग्राम पंचायत चैतमा उपसरपंच सुकालुराम प्रजापति जी दिलबोधन उपसरपंच गोपालपुर इशरार मोहम्मद जी,पुराणासिंह रामगोपाल तंवर अमूंदलाल भारीया जी, माखन कंवर जी, संवाद दाता चौथी प्रसाद जायसवाल जी, छत्रभुवन भूतपूर्व सरपंच चैतमा हेमंत नागदेव जी, जनक कैवर्त्य, जगमोहन मरावी जी, शीतल शर्मा जी, कल्याण दास ,जय लाल सिंह कंवर ,उपसरपंच ईरफ, भुवनसिंह जी, गिरिश पारसे जी, चमरूसिंह बाबूलाल सारथी, श्यामलाल, मनहरण नागदेव,एवंआस पास के किसान उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन आदिम जाति सेवा सहकारी समित चैतमा के प्रभारी प्रबंधक कमल दूबे जी द्वारा किया गया एवं समिति के समस्त कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।


