छोटे गाँव से विश्व मंच तक—संजूदेवी यादव की बड़ी उपलब्धि
ज्ञान शंकर तिवारी का खास रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा, ब्लॉक पाली के ग्राम पंचायत केराकछार की बेटी संजूदेवी यादव ने पूरे क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है।
एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने कबड्डी के मैदान में ऐसा खेल दिखाया कि आज वे भारतीय टीम की अग्रणी खिलाड़ी बन गई हैं।
गांव में प्राथमिक पढ़ाई, कटघोरा कॉलेज से उच्च शिक्षा और आईटीआई करने वाली संजूदेवी ने 2016 से कबड्डी खेल शुरू किया।
बहतराई खेल अकादमी से प्रशिक्षण लेकर वे सीधे एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप – तेहरान, ईरान तक पहुंचीं, जहाँ भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
संजूदेवी यादव कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं।
ग्रामवासी, परिवार, कोच और जिला कबड्डी संघ — सभी गर्व से उन्हें बधाई दे रहे हैं।


