Champions Trophy 2025: वानखेड़े में फिर आएगी ICC ट्रॉफी? रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर डाला बड़ा एलान

Must read

Champions Trophy 2025: वानखेड़े में फिर आएगी ICC ट्रॉफी? रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर डाला बड़ा एलान

Rohit Sharma On ICC Champions Trophy 2025: जून 2024 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब था. टीम इंडिया करीब 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई थी. अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है, जिसके लिए स्क्वॉड का एलान हो चुका है. रोहित शर्मा टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय कप्तान ने वानखेड़े में एक और आईसीसी ट्रॉफी लाने की बात कही.

बीते रविवार (19 जनवरी) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान रोहित शर्मा समेत मुंबई के तमाम क्रिकेटर्स इवेंट में नजर आए. इसी दौरान टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात की. रोहित ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप की तरह वह फैंस के साथ एक और जीत का जश्न मनाना चाहते हैं.

इवेंट में रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें वाकई में एहसास हुआ था कि वर्ल्ड कप जीत लिया है? इसका जवाब देते हुए हिटमैन ने कहा, “यहां जश्न मनाने के बाद जब मैं अगले दिन उठा, तब एहसास हुआ. उस जश्न के बाद जब मैं सो कर उठा तब मुझे एहसास हुआ कि हमने जो किया वह बहुत खास था.”

एक और ट्रॉफी वानखेड़े लाने की कही बात 

आगे बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “वर्ल्ड कप जीतना एक बात है और अपने लोगों के साथ सेलिब्रेट करना अलग बात है. आप टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मनाते हैं, लेकिन लोगों के साथ इस सेलिब्रेशन को साझा करने के एहसास के बारे में मुंबई आने के बाद पता चला.”

फिर आगे चैंपिंयस ट्रॉफी पर रोहित शर्मा ने कहा, “हम एक और टूर्नामेंट शुरू करेंगे. मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं हमारे साथ होंगी. हम इस ट्रॉफी को वानखेड़े में वापस लाने की कोशिश करेंगे.”

More articles

Latest article