First Inauguration Lunch : 1897 में सीनेट कमेटी ऑन अरेंजमेंट्स ने राष्ट्रपति विलियम मैककिनले के लिए डिनर का आयोजन किया था, जिससे इनॉगरल लंच की शुरुआत हुई थी.
Donald Trump Inauguration : डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं, शपथ ग्रहण के बाद कैपिटल के स्टैच्यूरी हॉल में उनके इनॉगरल लंच में कई प्रकार के व्यंजनों को एक साथ लाने का उद्देश्य है. ऐसे में आइए देखते हैं आखिर लंच में क्या क्या मेहमानों को खाने के लिए मिलेगा.
क्या है इनॉगरल लंच का इतिहास?
1897 में सीनेट कमेटी ऑन अरेंजमेंट्स ने राष्ट्रपति विलियम मैककिनले के लिए डिनर का आयोजन किया था. तभी से इनॉगरल लंच की शुरुआत हुई थी. 1953 से इनॉगरेशन समारोह के लिए ज्वाइंट कांग्रेसनल कमिटी भोजन की योजना बनाती आ रही है. ये लंच देश के अगले राष्ट्रपति पर किसी देश, क्षेत्र या उनकी निजी पंसद के खाने को दर्शाते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरल लंच में क्या-क्या होगा?
उल्लेखनीय है कि इनॉगरल लंच अमेरिका के लोकतांत्रित पंरपराओं के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर आयोजित की जाती रही है. इस बार डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरल लंच के मेनू में 3 कोर्स मील शामिल हैं, जिसमें एक सीफूड डिश, एक मीट डिश और मीठे के तौर पर आइसक्रीम शामिल है.
इस बार भी पिछली बार की तरह लॉबस्टर रोल, ग्रिल्ड चिकन, क्रीम पनीर और काजू, ग्रेवील सूप, बारबेक्यू सेवन हिल्स एंगस बीफ, चॉकलेट चिप कुकीज़ जैसी कई चीजें मेहमानों की थाली में होने की संभावना है.
डोनाल्ड ट्रंप के पिछले इनॉगरल लंच में क्या-क्या शामिल था?
2017 में पिछले इनॉगरल लंच में डोनाल्ड ट्रंप सहित अन्य 200 मेहमानों ने तीन कोर्स लंच का आनंद लिया था. इसमें मेन लॉबस्टर और गल्फ स्रीम्प के एपेटाइजर के साथ मेन डिश के तौर पर बारबेक्यूड सेवन हिल्स एंगस बीफ, डार्क चॉकलेट, पोटैटो ग्रेटिन और जूस परोसा गया था.