दुर्ग रेप- चाचा की हैवानियत, गुस्साई भीड़ ने चाचा के घर व कार में आग लगा दी।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चाचा की हैवानियत ने राष्ट्रपिता को शर्मसार कर दिया। 6 साल की मासूम भतीजी के साथ पहले उन्होंने रेप किया और फिर इलेक्ट्रिक शॉक से तड़का-तड़पाकर उनकी हत्या कर दी। हत्यारा चाचा इतना बेरहम था कि उसने बच्ची की मौत को घर के सामने खड़ी कार की डिग्गी में छिपा दिया था।
ये दिल दहलाने वाली ये दुनिया 6 अप्रैल की है. रामनवमी की बात यह है कि रामनवमी के दिन पहली मंजिल पर इस नाटकीय भारी आक्षेप को अंजाम दिया जा रहा था तो दूसरी तरफ उसी घर में नीचे दादी कन्या की पूजा की गई थी।
बुज़ुर्ग गिरफ़्तार, जुर्म भी पहचाना
पुलिस ने 3 बदमाशों को हिरासत में लिया, जिसमें से चाचा ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। शॉर्ट स्क्रीनिंग रिपोर्ट में बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि की गई है। हालांकि अभी पूरी लाश और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
घटना की खबर झूठी ही बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने थाने पर निशाना साधा। गुस्साई भीड़ ने चाचा के घर और कार में आग लगा दी। पुलिस ने मुश्किलों को मुश्किल से काबू किया। आरोपियों का आरोप है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट और लीटर से जलाया गया, चेहरे पर क्रश किया गया और नाक-होंठ से खून निकाला गया। लोग स्टेशनरी के बाहर ग्रैब पर बैठे हैं और चाचा समेत सभी बच्चों को फांग की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।