उचित मूल्य दुकानों पर राशन न मिलने की शिकायतें, विधायक फूल सिंह राठिया ने जताई चिंता
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है। इस संबंध में रामपुर क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर गंभीर चिंता जताई है और तत्काल जांच व कार्रवाई की मांग की है।
विधायक फूल सिंह राठिया ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि पात्र हितग्राहियों को समय पर और पूर्ण मात्रा में राशन नहीं मिल पा रहा है। कई स्थानों पर तय तिथि के बाद राशन वितरण किया जा रहा है, वहीं कहीं-कहीं हितग्राहियों को बिना कारण लौटाया जा रहा है। इससे गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य हर पात्र परिवार तक सस्ता अनाज पहुंचाना है। यदि इसमें लापरवाही या अनियमितता होती है तो इसका सीधा असर गरीबों के जीवन पर पड़ता है।
विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच के आदेश दिए जाएं तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को प्रत्येक माह निर्धारित तिथि पर नियमानुसार राशन उपलब्ध कराया जाए।
इस पत्र के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल देखी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उचित मूल्य दुकानों की जांच कर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।


