KORBA कटघोरा हत्याकांड का बड़ा खुलास बीजेपी नेता अक्षय गर्ग की हत्या का 8 घंटे में खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

Must read

कटघोरा हत्याकांड का बड़ा खुलास बीजेपी नेता अक्षय गर्ग की हत्या का 8 घंटे में खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

 

 

 

 

कोरबा।कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटोरी नगोई में हुई बीजेपी नेता व ठेकेदार अक्षय गर्ग की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक को भी हिरासत में लिया गया है।

🕘 घटना का पूरा विवरण

दिनांक 23 दिसंबर 2025 को मृतक अक्षय गर्ग, जो ठेकेदारी का कार्य करता था, अपनी इनोवा कार (JH 05 DK 2244) से काम के सिलसिले में ग्राम कटोरी नगोई कैंप पहुंचा हुआ था।

सुबह करीब 10 बजे, जब अक्षय गर्ग अपने कैंप के मेस के पास मजदूरों से कार्य संबंधी चर्चा कर रहा था, तभी एक चारपहिया वाहन में सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे और अचानक लोहे की धारदार टंगिया व चाकू से हमला कर दिया।

हमले में अक्षय गर्ग को सिर के पीछे, हाथ और पेट में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

🚑 अस्पताल में तोड़ा दम

घटना की जानकारी मिलते ही अक्षय गर्ग के बड़े भाई अभय गर्ग, सुपरवाइजर पिनाकराम एवं अन्य परिजन उन्हें तत्काल हरिकृष्ण अस्पताल, कटघोरा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

📄 अपराध पंजीबद्ध

प्रार्थी जय गर्ग पिता स्व. प्रदीप गर्ग, निवासी कटघोरा वार्ड क्रमांक-03 की रिपोर्ट पर

मर्ग क्रमांक 162/25 (धारा 194 BNSS) दर्ज कर

बाद में अपराध क्रमांक 425/25

धारा 103(1), 238(ए), 61(2)(ए), 3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

👮‍♂️ वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी श्री संजीव शुक्ला एवं एसपी कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और

थाना कटघोरा, साइबर सेल व FSL टीम को त्वरित जांच के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितिश ठाकुर के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।

⏱️ सिर्फ 7–8 घंटे में बड़ा खुलासा

तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मात्र 7–8 घंटे में आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

👤 गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ मिर्जा मुस्ताक अहमद (27 वर्ष), निवासी ग्राम मलदा – मुख्य आरोपी

2️⃣ विश्वजीत ओग्रे (21 वर्ष), निवासी सिंघिया कोरबी

3️⃣ गुलशन दास (26 वर्ष), निवासी मलदा

4️⃣ एक विधि से संघर्षरत बालक

🔍 आरोपियों की भूमिका

▪️ मिर्जा मुस्ताक अहमद – हत्या की योजना बनाई, हथियार जुटाए और मृतक के पेट पर चाकू से वार किया।

▪️ विश्वजीत ओग्रे – लोहे की टंगिया से सिर पर वार किया।

▪️ गुलशन दास – मृतक की गतिविधियों की लगातार जानकारी देता था।

▪️ विधि से संघर्षरत बालक – घटना में सहयोगी भूमिका।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि एक दिन पहले भी हत्या का प्रयास किया गया था, लेकिन आरोपी असफल रहे थे।

⚠️ हत्या के कारण

✔️ व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता – ठेकेदारी कार्य को लेकर विवाद

✔️ राजनीतिक रंजिश – जनपद चुनाव में सीधी टक्कर

✔️ सामाजिक प्रभाव में कमी – चुनाव हार के बाद आरोपी का प्रभाव घटा

✔️ क्षेत्रीय वर्चस्व की लड़ाई

🧾 जप्त सामग्री

▪️ लोहे की टंगिया

▪️ लोहे का चापड़

▪️ चारपहिया वाहन (CG 12 BF 4345)

▪️ घटना के समय पहने कपड़े

▪️ मोबाइल फोन व अन्य साक्ष्य

⚖️ न्यायिक रिमांड

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।

👏 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में

एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नितिश ठाकुर,

नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का,

थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी सहित

कटघोरा थाना एवं जिला पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

More articles

Latest article