KORBA ग्राम पंचायत डोड़की के सचिव पर मनमानी व लापरवाही के गंभीर आरोप, सरपंच ने कलेक्टर से तत्काल हटाने की मांग की

Must read

 पंचायत डोड़की के सचिव पर मनमानी व लापरवाही के गंभीर आरोप, सरपंच ने कलेक्टर से तत्काल हटाने की मांग की

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पाली से ज्ञान शंकर तिवारी का रिपोर्ट 

कोरबा। ग्राम पंचायत डोड़की में सचिव जुगुल श्रीवास की कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन में सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की गई है।

 

आवेदन में ग्रामवासियों ने उल्लेख किया है कि सचिव द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। बताया गया है कि सचिव ग्राम पंचायत कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते और केवल ग्राम सभा के दिनों में ही कार्यालय पहुंचते हैं। अधिकांश समय वे अपने घर से ही कामकाज निपटाते हैं, जिसके कारण पंचायत कार्यालय में जाति–निवास प्रमाणपत्र या अन्य आवश्यक कार्य करवाने आने वाले ग्रामीणों को बार–बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।

 

ग्रामीणों के अनुसार सचिव यहां तक कि फोन पर भी ठीक से बात नहीं करते और उनके व्यवहार के चलते पंचायत में शासन की योजनाओं की जानकारी समय पर नहीं पहुंच पाती। आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि सचिव के व्यवहार से ग्रामीणों का आना-जाना कठिन हो गया है और कई बार कार्यालय में बोलने पर पैसा मांगने जैसी शिकायतें भी सामने आई हैं।

 

सरपंच श्रीमती प्रतिमा पैकरा, जो पहली बार इस पद पर चुनी गई हैं, ने भी सचिव पर सहयोग न करने और सही मार्गदर्शन न देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सचिव की शिथिलता और मनमानी के कारण पंचायत की मूलभूत सेवाएं प्रभावित हो रही हैं तथा पंचायत का संपूर्ण कार्य बाधित हो रहा है।

 

ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम पंचायत डोड़की के वर्तमान सचिव को तत्काल हटाकर उनकी जगह किसी योग्य व जिम्मेदार सचिव की नियुक्ति की जाए, ताकि गांव की समस्याओं का समाधान हो सके और पंचायत का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।

More articles

Latest article