ग्राम पंचायत तरदा में गूंजा ‘मनरेगा बचाओ महा-संग्राम’, सांसद ज्योत्सना महंत ने उठाई काम के अधिकार की आवाज
कोरबा।रामपुर विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली के तत्वावधान में ग्राम पंचायत तरदा के कंकालीन मंदिर परिसर मंच पर काम के अधिकार की रक्षा हेतु आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान ‘मनरेगा बचाओ महा-संग्राम’ कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
अपने संबोधन में सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि मनरेगा केवल योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के जीवन का सहारा है। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर करने, बजट में कटौती करने और काम के दिन घटाने की साजिश को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक मनरेगा और मजदूरों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी।
कार्यक्रम में रामपुर विधायक श्री फूलसिंह राठिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, पलायन पर रोक और आत्मनिर्भरता को बल मिला है, लेकिन वर्तमान सरकार इसे धीरे-धीरे बंद करने की दिशा में काम कर रही है, जिसे जनता अब समझ चुकी है।
इस अवसर पर संयुक्त महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि श्री हरीश परसाई, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज चौहान, संतोष पटेल, प्रवीण ओगरे सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने भी अपने विचार रखे और केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तरदा की सरपंच श्रीमती गायत्री कंवर, गुमिया सरपंच गौतम बियार, कथरीमाल सरपंच प्रतिनिधि राजू राजवाड़े, उपसरपंच ऊषा, पंच राम पाटले, राजू कंवर, जमुना बाई, कमला बाई, चंद्रिका कंवर, नर्मदा शंकर राजवाड़े, सहस राम राजवाड़े, ओमप्रकाश राजवाड़े, रामकुमार कंवर, शांति स्वरूप महंत, फागू राम पटेल, उतरा पटेल, चतुर सिंह, कोमल पटेल, लक्ष्मी दास, ईश्वर चंद्र राजवाड़े, इगनारायण पटेल, दिलहरन दास, विजय राजवाड़े, बसंत यादव, बसंती पटेल, रेशम बाई जांगड़े, अशोक कंवर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन पंच एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली के सचिव श्री प्रकाश दास महंत द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।


