KORBA पाली | माखनपुर में जलसंकट गहराया, दो हैंडपंप बंद, बूंद-बूंद को तरसे ग्रामीण

Must read

पाली | माखनपुर में जलसंकट गहराया, दो हैंडपंप बंद, बूंद-बूंद को तरसे ग्रामीण

 

 

 

 

 

 

 

 

पाली से ज्ञान शंकर तिवारी का रिपोर्ट

पाली।ग्राम माखनपुर में बीते एक पखवाड़े से दो हैंडपंप बंद पड़े होने के कारण गांव में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है। पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए ग्रामीणों को अब रोजाना लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं।

 

गांव में सुबह से ही पानी भरने की होड़ मची रहती है। कई परिवारों को घंटों इंतजार के बाद भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। दिन-प्रतिदिन पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव की उदासीनता के कारण हैंडपंपों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। कई बार शिकायत देने के बावजूद न तो तकनीकी अमला गांव पहुंचा और न ही वैकल्पिक जल व्यवस्था की गई। इसका सीधा असर गांव के आम नागरिकों की दिनचर्या पर पड़ रहा है।

 

ग्रामीणों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ लेते हैं। जब जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहते हैं, तब गांवों में पानी, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत समस्याएं सिर उठाने लगती हैं।

 

माखनपुर की यह स्थिति जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बंद पड़े हैंडपंपों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए और गांव में स्थायी पेयजल समाधान सुनिश्चित किया जाए।

 

ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द उनकी आवाज सुनेगा, मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगा और गांव में फिर से राहत और खुशहाली लौटेगी।

More articles

Latest article