KORBA में मसीही समाज का विरोध प्रदर्शन

Must read

छत्तीसगढ़ में मसीही समाज का विरोध प्रदर्शन

 

 

 

छत्तीसगढ़ में मसीही समाज के लोग अपने समुदाय के खिलाफ हो रही कथित हिंसा और तोड़फोड़ का विरोध कर रहे हैं। कोरबा में भी इसी सिलसिले में मसीही समाज ने धरना-प्रदर्शन किया और चर्चों तथा पूजा घरों में तोड़फोड़ व मारपीट की घटनाओं के विरोध में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन और सुरक्षा व्यवस्था

यह प्रदर्शन कोरबा के घंटाघर से सुभाष चौक और फिर कोसा बाड़ी तक हुआ। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि 1000 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं, लेकिन असल में 500 सौ 700 सौ लोग ही सुभाष चौक पर जमा हुए।

समाज की शिकायतें और मांगें

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों के तहत अपनी पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन धर्म परिवर्तन के आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की जाती है।

कोरबा क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन समिति की अध्यक्ष, रेवेन सीमा गोस्वामी ने कहा कि संविधान हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरबा सहित राज्य के कई जिलों में जब भी चर्च या घरों में प्रार्थना सभाएं होती हैं, तो असामाजिक तत्व वहां पहुंचकर हंगामा करते हैं, दुर्व्यवहार करते हैं और कभी-कभी तो गाली-गलौज और मारपीट भी करते हैं।

मसीही समाज ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा की और सरकार से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

 

More articles

Latest article