रामपुर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातें, विधायक ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
कोरबा,रामपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। आम नागरिकों के साथ अब जनप्रतिनिधि भी चोर गिरोह के निशाने पर आ रहे हैं। ताजा मामला रामपुर स्थित सिविल लाइन का है, जहां विधायक प्रतिनिधि आशीष गांगुली के निवास से एक महीने के भीतर दो बार बाईक चोरी हो चुकी है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रामपुर क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
विधायक ने अपने पत्र में बताया कि 31 जुलाई 2025 की रात करीब 3:15 बजे चोरों ने घर की बाउंड्रीवॉल के अंदर खड़ी बुलेट बाइक (CG-10 Z-3054, सिल्वर कलर) चोरी कर ली। इसके बाद 2 अगस्त को उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमंदी में स्थित च्वाइस सेंटर (रामा पटेल की दुकान) को निशाना बनाते हुए दुकान के शटर के दोनों ताले और CCTV कैमरा भी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
विधायक राठिया ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि एक संयुक्त टीम गठित कर इन सक्रिय चोर गिरोहों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने बताया कि कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज उनके पास उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से चोरों की पहचान की जा सकती है।
उन्होंने यह भी चेताया कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो चोर गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पत्र की प्रतिलिपि थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर और थाना प्रभारी उरगा को भी भेजी गई है।
जनता में इन बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर रोष व्याप्त है, और अब सभी की निगाहें पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।