रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया का नवरात्रि कार्यक्रमों में व्यस्त दौरा, 12 गाँवों में होंगे शामिल
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र (क्र.20) के विधायक माननीय श्री फूलसिंह राठिया शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित नवरात्रि कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने माँ दुर्गा की आराधना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह 10:30 बजे निज निवास केरवांद्वारी से प्रस्थान कर विधायक श्री राठिया ने सबसे पहले नोनबिर्रा (बनियापारा व कुम्हारपारा) में आयोजित नवरात्रि उत्सव में भाग लिया। इसके बाद वे क्रमशः तुमान, ढोंढ़ातराई, सुपातराई, काशीरानी, जामपानी, पठियापाली, कोथारी, छुईहा, रोगदा और धमनागुड़ी पहुँचेगे ।
पूरे दिन चलने वाले इस दौरे के दौरान विधायक राठिया ने ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे और नवरात्रि पर्व की बधाई देंगे


