विकास की बयार रामपुर क्षेत्र में—विधायक फूल सिंह राठिया ने दिए दो महतारी सदनों के निर्माण को हरी झंडी
कोरबा/रामपुर। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति लगातार बढ़ाने वाले और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने वाले विधायक फूल सिंह राठिया ने एक बार फिर अपनी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है। महिलाओं और ग्रामीणों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत दो महतारी सदन भवनों का भूमि पूजन शुक्रवार को बड़े ही भव्य और गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
लगभग 30 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत तुमान और पसरखेत में बनने वाले ये भवन विधायक राठिया की जनसेवा, विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण की सोच को पूरी तरह प्रतिबिंबित करते हैं।
विकास के लिए समर्पित विधायक की पहचान
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से जिस तेज़ी से विकास कार्य आगे बढ़े हैं, उसका श्रेय जनता खुलकर विधायक फूल सिंह राठिया को दे रही है। निरंतर दौरा, हर गांव का दौरा, जनता की समस्याओं को समझना और समाधान के लिए ठोस कदम—ये सब राठिया की पहचान बन चुके हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से यह साफ झलक रहा था कि लोग अपने विधायक से प्रसन्न और आश्वस्त हैं।
ग्राम पंचायत तुमान में गरिमामयी कार्यक्रम
पहला कार्यक्रम तुमान में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक फूल सिंह राठिया का शानदार स्वागत किया गया।
ग्राम पंचायत की सरपंच सुषमा कंवर और विशिष्ट अतिथियों—सावित्री अजय कंवर, अशोक बाई कंवर और निरुपमा जयराम पाटले—ने विधायक के विकास कार्यों की खुलकर सराहना की।
विधायक के उद्बोधन पर ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
पसरखेत में भी मिला जनता का भरपूर स्नेह
भव्य कार्यक्रम पसरखेत में आयोजित हुआ। यहां भी विधायक का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच वासुदेव राठिया ने की।
विशिष्ट अतिथियों में रेणुका राठिया, बिजमोती राठिया और फूल बाई राठिया शामिल रहीं।
पूरे कार्यक्रम में ग्रामीणों की उपस्थिति उत्साहजनक रही, और सभी ने विधायक की पहल की दिल से प्रशंसा की।


