हरदीबाजार रोड पर भीषण हादसा, बाइक सवार नीलेश पटेल गंभीर रूप से घायल
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के जमनीपाली पो.-सोहागपुर निवासी नीलेश पटेल मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीलेश अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 12 BA 2850 से 18 नंबर कांटा से दीपका की ओर जा रहा था। मंगलवार को लगभग 8:50 बजे, जब वह हरदीबाजार रोड स्थित 3 नंबर बेरिवल के पास पहुँचा, तभी एक वाहन क्रमांक CG 12 AS 5533 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में नीलेश पटेल के बाएँ पैर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत एनसीएच गेवरा अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया। वर्तमान में नीलेश को न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर नीलेश के बड़े भाई, पिता बलिस्टर पटेल और परिजन अस्पताल पहुँचे। घटना की रिपोर्ट परिजनों ने 24 सितंबर 2025 को थाना पहुँचकर दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।


