कोरबा करतला शा.प्राथमिक शाला ढ़िटोरी, संकुल ढ़िटोरी, वि. ख. करतला, जिला कोरबा के होनहार छात्रा यामिनी कंवर ,

Must read

शा.प्राथमिक शाला ढ़िटोरी, संकुल ढ़िटोरी, वि. ख. करतला, जिला कोरबा के होनहार छात्रा यामिनी कंवर , पिता श्री संपत कंवर, माता श्रीमती निशा कंवर का चयन एकलव्य विद्यालय में हुआ है, ग्राम ढ़िटोरी के गर्व की क्षण है , यामिनी शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है 

सेपवस संस्था के डायरेक्टर श्री फ़िरत सारथी जी, सेपवस संस्था के सचिव प्रवक्ता श्री मनोज प्रधान जी , प्रधान पाठक श्री हेतराम मनहर जी, शिक्षक श्री कमल सिंह कंवर जी, श्रीमती शकुंतला बंजारे जी, श्री तीरिथ राम मिरी जी, राजेश देवांगन जी, महेंद्र प्रताप कंवर जी , श्रीमती निशा कंवर जी आदि शिक्षकों ने बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना की..

More articles

Latest article