कोरबा: चर्च पर हमले से आक्रोशित मसीह समाज ने घेरा थाना, विरोधियों के ऊपर FIR दर्ज*
कोरबा: दिनांक 22.06.2025 दिन रविवार को बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत पास्टर रॉबर्ट जॉर्ज जी की कलीसिया में प्रार्थना-आराधना के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा पास्टर व उनके भाई को थाने ले जाने एवं उनके ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने की जानकारी मिली।
मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल मसीह समाज के विश्वासी और पदाधिकारी बालको थाने पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के समक्ष पीड़ित पक्ष की बात रखी। और लगातार हो रहे साताव का विरोध किया।
थाने में दोनों पक्ष मौजूद होने की वजह से माहौल गर्म होना तो स्वाभाविक था, जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने कुछ विश्वासियों के ऊपर थाना परिसर में ही हमला बोल दिया। तत्पश्चात मामला और गरमा गया। जिसके बाद मसीह समाज के लोगों ने FIR की मांग को लेकर थाने में हंगामा शुरू कर दिया और विरोधियों के ऊपर FIR दर्ज करने के लिए अड़ गए।
नतीजतन, चर्च में घुस कर हंगामा करने वाले 15 लोगों के विरुद्ध पुलिस को FIR दर्ज करना पड़ा।
पीड़ित पास्टर ने इस साताव की घड़ी में सहायता प्रदान करने के लिए श्री विजय मेश्राम, पास्टर सीमा गोस्वामी, पास्टर संजय मसीह जी, श्री सुगना बर्मन,पास्टर राजकुमार दान, अधिवक्ता अनुराग नाथ, पुष्पेंद्र महंत, पास्टर प्रवीण मसीह, पीटर यीशु, श्री गौतम, KCWAS परिवार, युवा मसीह समाज ग्रुप, CWC एवं सभी थाने में उपस्थित पासबान और विश्वासियों का आभार प्रगट किया है।