कोरबा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए पहले दिन 21 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए*

Must read

 

 

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए पहले दिन 21 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए*

 

कोरबा  पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत कोरबा में जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 27 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। पहले ही दिन 21 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। कोरबा जिला कुल 12 निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित है। जिला पंचायत में कुल 12 सदस्यों का निर्वाचन होना है।

सीईओ जिला पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन सुविधा के दृष्टिगत निर्वाचन क्रमांक 1 से 6 के लिए श्री अनुपम तिवारी (अपर कलेक्टर) और क्रमांक 7 से 12 के लिए सुश्री जुली तिर्की (उप संचालक पंचायत) को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

श्री नाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम और पंचायत निर्वाचन नियमों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 03 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। पंचायत चुनाव में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारियों को निष्पक्षता और पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ,ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिल सके। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन पत्र

प्राप्ति की तिथिः 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक, प्रतिदिन प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्र की जांच, संवीक्षा की तिथिः 4 फरवरी 2025, नाम वापसी की अंतिम तिथिः 6 फरवरी 2025 और प्रतीक आबंटन की तिथिः 6 फरवरी 2025 निर्धारित है।

 

More articles

Latest article