कोरबा जिला पुलिस सहायता केंद्र जाटगा थाना कटघोरा 

Must read

 

 

कोरबा जिला पुलिस सहायता केंद्र जटगा थाना कटघोरा

 

*अपराध क्रम 73/ 25 धारा 34 (2 )आबकारी अधिनियम*

 

*नामांकित* : संतोष कुमार मरकाम पिता सोनसाय मरकाम उम्र 32 वर्ष निवासी मरी स्टॉइट जटगा थाना कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़

 

*संपत्ति* : 94 पाव 180 मिली क्षमता वाली कांच की शीशी में भरा *16.94* किलोवाट अंग्रेजी गोवा शराब

 

*विवरण-:* प्रकार है कि दिनांक 13.2.2025 को मृतक संतोष कुमार मरकाम ने अपने मकान के ऊपरी भाग में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बिक्री के प्रस्ताव रखे हैं, जिसकी सूचना श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री मयंक (रा पु से) के द्वारा ली गई है। ऑफिस जटगा से ऑफिस प्रभारी सुरेश जोगी प्रधानरक्षक 128 रिजर्व सिंह रक्षक सुपेत सिंह के साथ अवसर पर आबंटन संतोष कुमार मरकाम के द्वारा अपने मकान के परछी में 94 पाव अंग्रेजी गोवा शराब दुकान में रखा जाना पाया गया है जिसे जप्त कर म्युचुअल फंड द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

More articles

Latest article