कोरबा पटाढ़ी ओवर ब्रिज में हादसा, कार को मारी ठोकर, हाइवा फरार, कार सवार भी गायब

Must read

 

पटाढ़ी ओवर ब्रिज में हादसा, कार को मारी ठोकर, हाइवा फरार, कार सवार भी गायब

 

उरगा थानांतर्गत ग्राम पटाढ़ी के ओवर ब्रिज में सेल्टास कार क्रमांक CG12BL8811 को एक हाइवा द्वारा जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। आश्चर्य की बात यह है कि कार के एक्सीडेंट के तुरंत बाद वहाँ पर लोग पहुँच गए थे किंतु कार सवार गायब थे। कार का चालक और सवार के अचानक गायब हो जाने से हादसे में किसी को चोट आई है या नहीं यह भी पता नहीं चल पा रहा है। कल रात की है यह घटना

More articles

Latest article